
हम तो बाबा के भरोसे चलते है……पर झूमे श्यामप्रेमी
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा सलारपुर रोड़ स्तिथ नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार देर सांय 525वां श्याम ताली संकीर्तन आयोजित किया गया। श्यामप्रेमी अजय गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में सभी श्यामप्रेमियों ने पूजन में हिस्सा लिया।
समस्त श्यामप्रेमी परिवार द्वारा खाटू श्याम जी के प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक ताली कीर्तन किया जाता है। साथ ही महिला ताली कीर्तन भी करवाए जाते हैं और महीने में दो दिवसीय खाटू धाम यात्रा राजस्थान जाती है। जिन भक्तों को अपने निवास स्थान,व्यापारिक प्रतिष्ठान एंव संस्थानों में श्याम जी का संकीर्तन करवाना हो, वे संपर्क कर सकते हैं।
ये संकीर्तन पूर्णत: नि:शुल्क होंगे। संकीर्तन में गायक लखबीर सिंह लक्खा ने लगन तुम से लगा बैठे,जो होगा देखा जाएगा…..,लो आ गया अब तो श्याम, मैं शरण में तुम्हारी……, श्रद्धा बिन श्याम मिले नहीं ये जान ले प्यारे, है भाव का भूखा सांवरिया पहचान ले प्यारे…… और हम तो बाबा के भरोसे चलते है…… इत्यादि भजन गाए।
साथ ही अन्य श्याम प्रेमियों ने भी बारी-बारी से भजन सुनाए। इसके पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कीर्तन में प्रसाद की सेवा हरविंदर सिंह और गगन खरबंदा की ओर से रही। खाटू श्याम जी की आरती में मंदिर संचालक पण्डित महेश भारद्वाज,पुजारी कुलदीप शर्मा, गौरव गुप्ता,मोहित तायल ,शुभम अरोड़ा, शिवम,सुदेश बंसल,योगेंद्र अग्रवाल, हरगंगा देवी,कविता गोयल,अनु और सोनिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।