बर्फबारी से कश्मीर में मौसम खराब, दो उड़ानें रद्द

X
Action India7 Nov 2019 6:21 AM GMT
नई दिल्ली) एएनएन (Action News Network)
पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी का व्यापक असर जनजीवन पर पड़ा है। जम्मू का श्रीनगर से संपक टूट गया है। हाइवे बंद हो गया है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सुबह से बर्फबारी शुरू है। इसका असर हवाई सेवा में पड़ा है।
बर्फबारी की वजह से श्रीनगर हवाई अड्डे पर अब तक दो उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। खराब मौसम की वजह से अन्य उड़ानें देरी से चल रही हैं। हिमाचल प्रदेश में मनाली के पास सोलंग नाला में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।
Next Story