खेल-खिलाड़ी

मोहाली में टॉस जीतने वाले कप्तान को बैटिंग या फील्डिंग का फैसला क्या करना चाहिए?

मोहाली
भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम आज 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर होगा। इब्राहिम जादरान की कप्तानी में दौरे पर आई अफगान टीम के लिए भारत को चुनौती देना आसान नहीं रहने वाला है।

टी20 में टॉस काफी अहम
टी20 क्रिकेट में टॉस काफी अहम हो जाता है। टॉस जीतने के बाद गलत फैसला मैच के नतीजे पर असर डाल सकती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि मोहाली में टॉस जीतने वाला कप्तान क्या करेगा? यहां के रिकॉर्ड को देखें तो रोहित शर्मा या इब्राहिम जादरान टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला ही करेंगे। इस मैदान पर लक्ष्य हासिल करना आसान है। यहां हुए पिछले तीन टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम को हार मिली है। दूसरी पारी के दौरान ओस की संभावना भी है।

अफगानिस्तान सीरीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है. दोनों लंबे वक्त बाद इस फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे. रोहित पारी का आगाज़ करेंगे, वहीं किंग कोहली तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे.

पहले टी20 में शुभमन गिल और संजू सैमसन का खेलना मुश्किल

पहले टी20 में स्टार ओपनर शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का खेलना मुश्किल है. दरअसल, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज़ कर सकते हैं. ऐसे में गिल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा को मिल सकती है. वह निचले क्रम में आते ही बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं.

रोहित और यशस्वी करेंगे पारी का आगाज़?

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा और तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज़ कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. वहीं चार नंबर पर तिलक वर्मा और पांच नंबर पर विकेटकीपर जितेश शर्मा खेल सकते हैं. इसके बाद रिंकू सिंह का खेलना तय है.

स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल सात नंबर पर दिखेंगे. उनके साथ कुलदीप यादव या रवि बिश्नोई दूसरे स्पिनर की भूमिका अदा कर सकते हैं. तेज गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है.

दो बार चेज हो चुके 200+ के टारगेट
इस मैदान पर अभी तक दो बार 200+ का टारगेट चेज हो चुका है। 2009 में 206 रन बनाने के बाद श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ हार गई थी। 2022 में 208 रन बनाकर भी भारत श्रीलंका के खिलाफ नहीं जीत पाया था। यहां अभी तक 6 टी20 मुकाबले हुए हैं और 7 बार 170 या उससे ज्यादा स्कोर बना है। ऐसे में साफ है कि पिच पर एक बार फिर बड़े रन देखने को मिलने वाले हैं।

अफगान टीम की ताकत है स्पिन गेंदबाजी

इसका बड़ा कारण है कि अफगान टीम की ताकत भी स्पिन ही मानी जाती है. सबसे बड़ी बात है कि गृहयुद्ध से जूझते हुए अफगानिस्तान में क्रिकेट खेलना काफी संघर्षपूर्ण रहा है. मगर इसमें एक बात अहम है कि अफगानिस्तान क्रिकेट को आगे बढ़ाने में भारत का अहम रोल रहा है.

अफगान टीम ने भारत में ही अपने खेल को निखारा और दुनियाभर की बड़ी टीमों को करारी शिकस्त दी हैं. इस टीम की सबसे मजबूत ताकत स्पिन गेंदबाजी है. उसके स्टार स्पिनर राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान हैं. इन्होंने अपने दम पर कई बड़ी टीमों को मात दी है.

भारतीय जमीन पर ही मजबूत हुई अफगान टीम

अफगानिस्तानी टीम ने खेल को निखारने के लिए भारत के लखनऊ को अपना होमग्राउंड बनाया और यहीं जमकर प्रैक्टिस भी की. इसके बाद ग्रेटर नोएडा और देहरादून के मैदान को होमग्राउंड बनाया. इन स्टेडियम में अफगान टीम में अपनी कई घरेलू सीरीज खेली हैं. हालांकि इन्हें न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर गिना गया है. भारतीय जमीन पर ही अफगान टीम ने अपनी स्पिन गेंदबाजी को एक हथियार के तौर पर निखारा है.

पाकिस्तान-इंग्लैंड को हरा चुका है अफगानिस्तान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगान टीम ने पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों पटखनी दी थी. एक समय उसने सेमीफाइनल की दावेदारी तक ठोक दी थी, लेकिन वो क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. ऐसे में भारतीय टीम को अफगानिस्तान टीम और उसकी स्पिन गेंदबाजी को कमजोर नहीं समझना चाहिए. यह अफगानी टीम यही हथियार अब भारत के खिलाफ भी आजमा सकती है.

बता दें कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. फिर दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. इसके बाद बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम टी20 सीरीज के आखिरी मैच की मेजबानी करेगा.

दोनों टीमों के बीच अब तक एक ही सीरीज हुई

भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ एक ही इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है. यह टेस्ट सीरीज थी, जो जून 2018 में हुई थी. तब उस द्विपक्षीय सीरीज के तहत सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 262 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

इसके अलावा भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक वनडे और टी20 में कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह पहली टी20 सीरीज होने वाली है. जबकि अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ अपनी पहली वनडे सीरीज का इंतजार है.

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से

कहां देखें लाइव मैच?
हर सीरीज शुरू होने से पहले सभी के मन में सवाल होता है कि लाइव मैच कहां देखें? हम आपको इसका जवाब बताते हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगाा। इसके साथ ही मैच की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी। ऐप पर फैंस फ्री मैच में का लुफ्त उठा सकते हैं। भारत में होने वाले सभी द्विपक्षीय सीरीज के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्पोर्ट्स 18 के पास ही हैं।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नाईब, राशिद खान।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/