टेक एंड ऑटो

WhatsApp नई सुविधा: जानें नवीनतम अपडेट और फीचर्स के बारे में!

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. लोग इसका यूज अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने, ऑडियो-वीडियो कॉल करने और ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने के लिए करते हैं. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को स्टेटस लगाने की सुविधा भी देता है. एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप जल्द ही यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट सीधे इंस्टाग्राम पर शेयर करने की सुविधा देने वाला है. फिलहाल, व्हाट्सऐप अभी इस फीचर पर काम कर रहा है. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.   

Instagram स्टोरी में शेयर कर पाएंगे व्हाट्सऐप स्टेटस 

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑप्शनल फीचर को डेवलप कर रहा है. इस फीचर को यूजर का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया जा रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से अपने व्हाट्सएप स्टेटस को सीधे इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सकेंगे. हालांकि, इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे एक्टिवेट करना होगा. शुरूआत में यह फीचर बंद रहेगा. अभी यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और आने वाले अपडेट्स में इसे शामिल किया जाएगा.

इस फीचर का फायदा 

अच्छी बात ये है कि आप इसे कभी भी बंद कर सकते हैं. साथ ही इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए आपके कंटेंट को कौन देख सकता है, ये भी सेटिंग्स के जरिए आप कंट्रोल कर सकेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर स्टेटस अपडेट करने में आसानी होगी. यूजर्स को अब दो अलग-अलग जगहों पर स्टेटस डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वो एक ही बार में दोनों जगह शेयर कर सकेंगे. 

व्हाट्सऐप ने भारत में बैन किए 76 लाख अकाउंट

व्हाट्सऐप ने यह भी बताया है कि उसने फरवरी महीने में भारत में 76 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया है. कंपनी का कहना है कि उनसे ऐप के गलत इस्तेमाल को रोकने और IT Rules 2021 का पालन करने के लिए ऐसा किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button