धारावी में कोरोना नियंत्रण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जताई खुशी

नई दिल्ली । Action India News
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने मुंबई के धारावी में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की है। साथ ही यह भी कहा है कि राष्ट्रीय एकता और वैश्विक एकजुटता के साथ संयुक्त रूप से आक्रामक कार्रवाई कर हम इस महामारी से छुटकारा पा सकते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल ट्रेडोस अधनोम ने कहा कि पूरे विश्व में ऐसे कई उदाहरण है जिसने दिखाया है कि भले ही महामारी का प्रकोप बहुत ही तीव्र हो लेकिन फिर भी इसे नियंत्रण में लाया जा सकता है।
ऐसे कई उदाहरण हैं इटली, स्पेन, दक्षिण-कोरिया और धारावी में, भी जो मुंबई के मेगासिटी में एक घनी आबादी वाला इलाका है। अधनोम ने नेतृत्व, सामुदायुक भागीदारी और सामूहिक एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया।
ऐसे देश में जहां प्रतिबंधों में ढील दी गई है वहां पर अब मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इस पर चिंता जताते हुए अधनोम ने कहा कि कोरोना के मामले में लापरवाही बरतनी ठीक नहीं है।
उल्लेखनीय है कि धारावी में गुरुवार को कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं और अब वहीं पर कुल 2,347 लोग संक्रमित हैं। भारत में अब 7 लाख 93 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि 21 हजार 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।