
जेनिफर विंगेट का दिल चुराने वाला कौन? एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर किया खुलासा
मुंबई
दिल मिल गए, सरस्वतीचंद्र, बेपनाह जैसे टीवी शोस में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट काफी समय से किसी शो में नजर नहीं आई हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. हाल में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया हैं और फैंस को बताया हैं कि उनका दिल किसने चुरा लिया है.
बता दें कि जेनिफर विंगेट टेलीविजन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं और उन्हें भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम की स्टोरीज पर एक ‘बॉर्डर कॉली डॉग’ के साथ अपनी फोटो शेयर किया है. फोटो में वो उस डॉग को गले लगाती नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “इसने मेरा दिल जीत लिया है.”
जेनिफर का टेलीविजन सफर
एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 की चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ से किया था. इस बाद साल 2002 में फेमस शो ‘शाका लाका बूम बूम’ में नजर आईं. इस शो के बाद तो मानों उनके पास शोज की लाइने लग गई. एक्ट्रेस ने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘संगम’, ‘दिल मिल गए’, ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘बेहद’ और ‘बेपनाह’ जैसे शोज में काम किया है.
जेनिफर का ओटीटी डेब्यू
बता दें कि जेनिफर विंगेट ने साल 2020 में आई वेब सीरीज ‘कोड एम’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें सीरीज ‘रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी’ में भी देखा गया था. वहीं, अब वो जल्द ही एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ मिस्ट्री थ्रिलर में नजर आने वाली हैं. जो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा.