सोमवार से सब्जी का थोक बाजार रावण भाटा मैदान में, व्यापारियों को टोकन से प्रवेश

रायपुर । एएनएन (Action News Network)
कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन के दौरान राज्य सरकार ने शास्त्री बाजार रावण भाटा मैदान में लगाने का फैसला किया है। सोमवार से सब्जी का थोक बाजार रावण भाटा मैदान में लगेगा । यहां व्यापारियों को टोकन से प्रवेश दिया जाएगा, हालांकि लाक डाउन को लेकर काफी कड़ाई बरती जा रही है। शास्त्री बाजार एक बेहद संकरी जिला में लगता है। यहां सोशल डिस्टेंस नहीं हो पा रही है ,जिसके कारण लोगों के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया कि इस बाजार को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जाए।
इसके बाद नगर निगम के बाजार विभाग ने या नोटिस जारी कर दिया। प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को यह भी कह दिया है कि वे बिना मास्क और दस्तानों के बिना बाहर ना निकले ।अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर निकला हुआ पाया गया, तो उस पर पुलिस तत्काल वैधानिक कार्रवाई करेगी । इसके अलावा सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। कटघोरा में 7 नए जमाती मरीजों के मिलने के बाद से राज्य सरकार और भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। छत्तीसगढ़ की स्थिति अन्य राज्यों की अपेक्षा अभी भी बेहतर बनी हुई है।