दिव्या के पास थीं किसकी अश्लील तस्वीरें जो बनी हत्या की वजह
नई दिल्ली
गैंगस्टर संदीप गाडोली हत्याकांड के आरोपियों में से एक 27 वर्षीय मॉडल दिव्या पाहुजा की मंगलवार देर रात को एक होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड में शामिल होटल मालिक समेत तीन आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान होटल मालिक अभिजीत सिंह मूल निवासी मॉडल टाउन हिसार, होटल कर्मचारी हेमराज निवासी नेपाल और ओमप्रकाश निवासी जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। महिला के शव और आरोपियों के अन्य साथियों का सुराग नहीं लगा है। आरोप है कि होटल मालिक ने हत्या के बाद मॉडल के शव को बीएमडब्ल्यू कार में रखा और अपने दो दोस्तों को 10 लाख रुपये देकर ठिकाने लगाने के लिए भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीमें फरार आरोपियों को पकड़ने और मॉडल के शव को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही हैं।
सुबह करीब 4 बजे होटल में गई
27 साल की दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2 जनवरी की सुबह वो सिटी प्वाइंट होटल के अंदर गई। सुबह करीब 4 बजकर 18 मिनट पर दिव्या के साथ होटल का मालिक अभिजीत सिंह और एक दूसरा शख्स गेट से अंदर जाते दिख रहे हैं।
सिर पर गुलाबी दुपट्टा
होटल के अंदर जाते ही तीनों रिसेप्शन की ओर बढ़ते हैं। दिव्या अपना सिर गुलाबी रंग के दुपट्टे से ढकी हुई है। काउंटर पर एक शख्श शॉल ओढ़े खड़ा है। वहां कुछ देर तक वो लोग बातचीत करते दिख रहे हैं।
और कंबल में लिपटी हुई लाश
रिसेप्शन काउंटर वाले फुटेज के बाद जो अगला वीडियो सामने आया है वो बेहद खौफनाक है। वीडियो उसी दिन रात 10 बजकर 44 मिनट का है। यानी होटल में एंट्री करने के करीब 19 घंटे के बाद का फुटेज है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कंबल में कुछ लपेट कर घसीटते हुए दो लोग बाहर जा रहे हैं। इसे दिव्या पाहुजा की लाश बताई जा रही है। अगला फुटेज रात 10 बजकर 45 मिनट का है। आरोपी लाश को कार में डालते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं।
लाश तलाश रही पुलिस
पुलिस ने इस मर्डर केस में होटल के मालिक अभिजीत सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ऐसा आरोप है कि अभिजीत ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथियों को 10 लाख रुपए दिए। कार से आरोपी दिव्या की लाश कहां लेकर गए इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस दिव्या की लाश की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि मॉडल दिव्या पाहुजा पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर संदीप गडोली की हत्या में आरोपी थी। यह एनकाउंटर साल 2016 में हुआ था। पिछले ही साल कोर्ट ने उसे जमानत दी थी। दिव्या, उसकी मां और कई पुलिसवालों पर संदीप गडोली की हत्या में शामिल होने का आरोप था। संदीप को मुंबई के एक होटल में मारा गया था। मुंबई पुलिस का आरोप था कि दिव्या पाहुजा के जरिए संदीप को हनीट्रैप में फंसाया गया और हरियाणा पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर में उसे मार दिया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन लोग
इस हत्याकांड से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में दिव्या, अभिजीत और एक दूसरा शख्स होटल के रिसेप्शन में मौजूद है। जहां से वो रिसेप्शनिस्ट से कुछ बात करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद तीनों कमरा नंबर 111 में चले जाते हैं। फिर 2 तारीख को अभिजीत और उसके दो साथी दिव्या के शव को चादर में लपेट कर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। चादर में शव ले जाने के बाद वो उसे कार की डिग्गी में डाल देते है। कार में सवार दो अन्य लोग लाश को ठिकाने लगाने के लिए निकल जाते है।
ब्लैकमेल करती थी इसलिए मार डाला
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें होटल का मालिक अभिजीत और अन्य दो कर्मचारी है। पुलिस पूछताछ में अभिजीत ने बताया कि उसने ही दिव्या की गोली मारकर हत्या की है। उसका कहना है कि दिव्या के पास उसके कुछ अश्लील फोटो थे। वो इन फोटो से उसे ब्लैकमेल कर रही थी। जब उसने उसे डिलीट करने के लिए कहा तो वहीं नहीं मानी। इसलिए उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड थी दिव्या
दिव्या पाहुजा वो नाम है जो 2016 में खूब चर्चित था। क्योंकि इस लड़की के तार हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप गाडोली से जुडे थे। आरोप था कि संदीप गाडोली के एनकाउंटर में मदद दिव्या पाहुजा ने की थी। दिव्या पाहुजा संदीप गाडोली की कथित गर्लफ्रेंड भी थी, साथ ही एकमात्र गवाह भी। दिव्या के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुदेश कटारिया जो कि गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन है और ब्रह्म किशोर ने मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची और अभिजीत से हत्या करवाई।