प्रदेश से कबूतरबाजी को खत्म करेंगे: अनिल विज
टीम एक्शन इंडिया/चंडीगढ़
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा से कबूतरबाजी को पूरी तरह से खत्म करेंगे, इस मामले में छोटा या बड़ा, जो भी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि लोग अपनी मेहनत की कमाई, अपनी जमीन, जेवर, मकान तक बेचकर विदेश जाने के लिए पैसे देते हैं और कबूतरबाज लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कबूतरबाजी के केस हरियाणा में बढ़ते जा रहे हैं और पहले भी उन्होंने आईजी भारती अरोड़ा के नेतृत्व में एसआईटी बनाई थी। तब एसआईटी ने 589 लोगों को गिरफ्तार कर इस पर लगाम लगाई थी। अब दोबारा मामले आ रहे हैं इसलिए अम्बाला रेंज के आईजी सिबास कबिराज के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है जिसमें अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा और कैथल के एसपी अभिषेक जोरवाल शामिल हैं । उन्होंने कहा कि एसआईटी ने काम करना शुरू कर दिया है और एक टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी किया है जिस पर लोग अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। जब से टोल फ्री नंबर जारी किया है तब से आठ शिकायतें भी आ चुकी हैं। इसमें पुराने 165 पेंडिंग केसों को भी एसआईटी ने निगरानी में लिया है। यह फैसला भी किया गया है कि एसआईटी के साथ हर जिले में डीएसपी हेडक्वार्टर नोडल अधिकारी होगा और एसआईटी उनके संपर्क में रहकर कार्रवाई करेगी।
कानून व्यवस्था को लेकर अब रेंज वाइज बैठक होगी: कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए अब प्रदेश में रेंज स्तर पर बैठकें होगी। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह मुख्यालय में पुलिस विभाग से बैठक करते-रहते हैं, मगर अब उन्होंने हर रेंज वाइस बैठक करने का निर्णय लिया है। आज वह गुरुग्राम में लॉ-आॅर्डर की स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक कर रहे हैं , जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।