हरियाणा

पार्षद सुरेंद्र मदान के प्रयास से पार्किंग का पुनर्निर्माण कार्य शुरू

टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
सैक्टर-14 मार्केट में पहूजा एंपोरियम के सामने वाली अंदरुनी उखड़ चुकी पार्किंग के पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार के कार्य का उदघाटन वार्ड-3 पार्षद, मंडल अध्यक्ष एवं सैक्टर-14 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र मदान ने नारियल तोड़कर किया। इससे पूर्व मौके पर एकत्रित संबंधित दुकानदारों ने सुरेंद्र मदान का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया। पार्षद सुरेंद्र मदान ने कहा कि यह पार्किंग जिसका एरिया लगभग 10,000 स्क्वेयर फीट है, काफी समय से टूट चुकी थी और मामले को संबंधित निगम अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए इस पार्किंग का सीसी से पुनर्निर्माण कराने का दबाव बनाया और परिणाम स्वरूप निगम ने यह काम आठ लाख छप्पन हजार रुपए की लागत से भारद्वाज कोआॅपरेटिव लेबर एंड कंस्ट्रक्शन सोसाइटी लिमिटेड को अलॉट किया है। मौके पर उपस्थित उक्त ठेकेदार को पार्षद सुरेंद्र मदान ने निर्देश दिया कि पार्किंग निर्माण के दौरान काम एवं प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा और निर्माण कार्य आरंभ होने से लेकर एक महीने के अंदर अंदर बनकर तैयार हो जाना चाहिए ताकि दुकानदारों को कम से कम तकलीफ हो।सुरेंद्र मदान ने दुकानदारों को पार्किंग के निर्माण कार्य के दौरान अपना पूरा सहयोग बनाए रखने की अपील भी की। पार्किंग का पुनर्निर्माण शुरू करने के लिए सभी दुकानदारों ने पार्षद सुरेंद्र मदान का धन्यवाद किया । पार्किंग के उद्घाटन के दौरान पार्षद सुरेंद्र मदान के साथ शहीद भगत सिंह मंडल के महामंत्री एम एल आहूजा भी रहे उक्त पार्किंग निर्माण के उद्घाटन के समय एम एल आहूजा, चंद्रशेखर रेलन, अमन डूडेजा, संदीप कपिल, मयूर अरोड़ा, जतिन पहूजा, सुरेंद्र सहगल, मनोज कुमार, जितेंद्र कामरा, अशोक वधवा, विनोद कुमार, प्रवीन कुमार तथा अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button