
योग से व्यक्ति हर तरह की मानसिक परेशानियों से दूर रह सकता है: रोबिन
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। फव्वारा पार्क सेक्टर 12 में योग गुरु एवं मेरा मिशन स्वस्थ भारत के निर्देशक दिनेश गुलाटी ने योग करवाया। कक्षा में विशेष रूप से योग और मन रोग पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें डॉक्टर रॉबिन जुनेजा, मनोचिकित्सक ने उपस्थितजनों को मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम में सारथी, एक युवा संचालित संस्था ने अनन्य बैनर्जी और संजौली बनर्जी के नेतृत्व में ओशीन दास, विश्वजीत, अंश बजाज, अनन्य सचदेवा, सुहाना, गुरनूर और ध्रूव ने अभिव्यक्ति परियोजना के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी।
डॉ. रॉबिन ने कहा कि दिनेश गुलाटी पहले से ही योग द्वारा समाज को स्वस्थ कर रहे हैं। योग शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक स्वास्थ्य की ओर अग्रसर करता है।
योग करने वाला व्यक्ति हर तरह की मानसिक परेशानियों से दूर रह सकता है। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर उद्बोधन दिया। इस कार्यक्रम द्वारा यह संदेश दिया गया कि शारीरिक स्वास्थ्य के समान मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है और किसी भी बीमारी की शुरूआत नींद न आना, उदासीनता, चिड़चिड़ापन आदि से होती है। इसमें शर्म ना समझकर समय पर मदद मांगें।
समाज में मानसिक स्वास्थ्य की ओर नजरिया बदलने और सकारात्मक बदलाव लाने की आवश्यकता है। कक्षा में मिशन के शिक्षक नवीन जिंदल, नीलम बटला, वीना धीर, एनफ चौधरी, मंजू शर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा सैकड़ो योग साधकों ने भी इस विशेष कार्यक्रम का लाभ लिया।