अन्य राज्यदिल्ली
पानी की लड़ाई में गई महिला की जान, आतिशी ने LG को लिखा पत्र
नई दिल्ली
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पूर्वी दिल्ली में पानी को लेकर हुई लड़ाई में एक महिला की जान चली जाने के मामले में पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा कि गर्मियां अभी शुरू ही हुई हैं और मुख्य सचिव और दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) को बार-बार निर्देश देने के बावजूद दिल्ली के कई हिस्से पहले से ही पानी की कमी का सामना कर रहे हैं।
कल पूर्वी दिल्ली में पानी की कमी को लेकर शुरू हुई हिंसक लड़ाई में एक महिला की जान चली गई। यह डीजेबी के अधिकारियों की आपराधिक लापरवाही है। एलजी को पत्र लिखकर सीईओ दिल्ली जल बोर्ड को तुरंत निलंबित करने और सभी संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी और अनुकरणीय कार्रवाई करने को कहा है।