सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत
फरीदाबाद: केजीपी पर छायंसा के पास दोपहर एक बाइक सवार दंपति ट्रक की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां घायल पति को दिल्ली स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया गया, जबकि पत्नी की प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घायल दुकानदार पति पत्नी के साथ बाइक से अपनी ससुराल आ रहे थे. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बी.के अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. गांव कमरावली जिला पलवल निवासी जयचंद गांव में ही परचून की दुकान करते हैं. उनके 2 लड़के व एक लड़की है.
की दोपहर जयचंद अपनी बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी मिथलेश उम्र 48 साल के साथ अपनी ससुराल गांव नीमका आ रहे थे. जब वह केजीपी पर छायंसा के पास पहुंचे तो उनकी बाइक को किसी ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में जयचंद व उनकी पत्नी मिथलेश बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल बल्लभगढ़ में लाया गया. जहां से घायल जयचंद को दिल्ली ट्रामा सेंटर रैफर कर दिया गया और मिथलेश की जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. छायंसा थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि जयचंद के बेटे कपिल के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कार ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक सहित पांच घायल
नीमका जेल के पीछे एक कार चालक ने सवारियों से भरे एक ऑटोे में टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो ड्राइवर व उसमें बैठी चार सवारियां घायल हो र्गइं. जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना 14 जून की है और पुलिस ने देर शाम मामला दर्ज किया है. तिगांव निवासी विकास ने बताया कि 14 जून को शाम करीब 7 बजे सेक्टर 7 से उसकी मां शकुन्तला और उसकी भाभी शिप्रा, भतीजी अपेशा उम्र 12 साल, उसका भतीजा उम्र 6 साल एक आटो से तिगांव के लिए जा रहे थे. ऑटो को यशपाल चला रहे थे. जब आटोे आएमसी प्लंट के पास पहुंचा तभी एक कार ने ऑटो से टकरा गई. सभी सदस्य व ऑटो चालक को काफी चोटें लगीं.