सर्पदंश से गर्भवती महिला गंभीर

X
Action India21 April 2020 6:59 AM GMT
दंतेवाड़ा । एएनएन (Action News Network)
जिले के ग्राम कुम्हाररास डैमपारा निवासी 35 वर्षीय गर्भवती महिला को मंगलवार अलसुबह जहरीले सांप ने काट लिया। 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सामूबाई पति लक्ष्मणकुमार घर में काम कर रही थी, इसी दौरान जहरीले करैत सांप ने महिला को काट लिया। पहले गांव में ही महिला का ईलाज झाड़-फूंक के माध्यम से किया गया, इसके बाद महिला के परिजनों द्वारा इसकी सूचना 108 को दिया गया। सूचना पर तत्काल ईएमटी पुरोहित सिंह और पायलट खिलेन्द्र ठाकुर द्वारा महिला को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ईएमटी और पायलट की सूझबूझ से गर्भवती महिला को सही समय में अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल महिला डॉक्टरों की निगरानी में है।
Next Story