महिलाओं को सरकार की स्वरोजगारोन्मुखी योजनाओं के प्रति किया जागरूक
टीम एक्शन इंडिया / संजय सिंह नारनौल।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान व रिचा क्राफ्ट की ओर से आज अटेली की अनाज मंडी में महिलाओं को सरकार की विभिन्न स्वरोजगारोन्मुखी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर श्वेता गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण लेकर अपना कोई भी स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं। महिलाएं प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में जल्द ही यह प्रशिक्षण संस्थान महिलाओं के लिए एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी की ट्रेनिंग आयोजित कराने जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग 6 दिन की होगी। कोई भी महिला जो यह प्रशिक्षण लेना चाहती है वह अपना आवेदन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में नसीबपुर में आवेदन कर सकते हैं।
उनके साथ इस कार्यक्रम में रिचा गर्ग ने लोगों को बताया कि किस तरह से महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर समाज वह देश में अपनी एक पहचान बना सकती है व देश की तरक्की में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक महिलाओं को आत्मनिर्भर होना चाहिए। अगर महिलाएं स्वतंत्र होकर अपना खुद का कुछ रोजगार स्थापित करती हैं तो वह अपनी खुद की पहचान बना सकती हैं। आज के समाज में महिलाओं का स्वतंत्र होना बहुत जरूरी है।
महिलाएं हस्तशिल्प के उत्पादों के संबंध में प्रशिक्षण लेकर भी अपना रोजगार शुरू कर सकते है , चूंकि हस्तशिल्प के क्षेत्र में रोजगार कीअपार संभावनाएं हैं।