शराब के ठेके को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। जिले के बल्ला गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को लघु सचिवालय कार्यालय में पहुंचकर डीसी उत्तम सिंह को शराब का ठेका गांव से बाहर किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं का कहना है कि ठेके के कारण गांव की बहन बेटियों का सुरक्षित रहना मुश्किल हो गया है।
महिलाओं ने ज्ञापन में बताया कि गांव के ठेके के सामने शराबी अक्सर सडक पर ही शराब पीते नजर आते हैं, जिससे गांव की महिलाएं और लड़कियां ठेके के सामने से गुजरने में असहज महसूस करती हैं। शराबियों के अनुचित व्यवहार और गाली-गलौच के कारण महिलाओं को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
प्रदर्शन में शामिल नशा मुक्ति कमेटी के प्रधान रीना ने बताया कि शराबी दिन रात ठेके के बाहर बैठकर शराब पीते हैं और महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं। गांव की कई महिलाएं और लड़कियां ठेके के सामने से गुजरने में डरती हैं क्योंकि शराबियों का व्यवहार अक्सर हिंसक और अपमानजनक होता है।
महिलाओं ने कहा कि इस स्थिति के कारण गांव का माहौल बिगड़ रहा है और बच्चों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। रीना ने बताया कि गांव की पंचायत और अन्य स्थानीय संगठनों ने भी इस मुद्दे को कई बार उठाया हैए लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।