
विधायक सुरेंद्र का महिला रेलयात्रियों ने आभार जताया
टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
विधायक सरेंद्र पंवार ने रेलवे स्टेशन सोनीपत पर पहुंचकर दैनिक रेलयात्रियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान दैनिक महिला रेलयात्रियों ने महिला स्पेशल ट्रेन पुन: शुरू होने पर विधायक सुरेंद्र पंवार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधायक सुरेंद्र पंवार के प्रयास से महिला स्पेशल ट्रेन पुन: शुरू हो गई है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि सोनीपत के प्रत्येक जन की आवाज उठाना उनकी जिम्मेदारी है। रेलयात्रियों की अन्य समस्याओं व मांगों के समाधान के लिए भी प्रयासरत्त हूं, जल्द ही केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर अन्य मांगों व समस्याओं का भी समाधान करवाने का पूरा प्रयास करूंगा।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि कुछ समय पहले जब रेलवे स्टेशन, सोनीपत पर दैनिक रेलयात्रियों की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंचा था, तो उस दौरान बड़ी तादाद में दैनिक महिला रेल यात्रियों ने महिला स्पेशल ट्रेन पुन: शुरू करवाने की मांग की थी। उनका कहना था कि ट्रेन शुरू न होने की वजह से उनके गंतव्य तक पहुंचने में बड़ी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है, कई बार मांग करने के बावजूद भी ट्रेन को शुरू नहीं किया जा रहा है। उनकी मांगों को लेकर बीती 21 अप्रैल को नार्दन रेलवे के जीएम से मुलाकात की। उन्होंने जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
विधायक सुरेंद्र पंवार मंगलवार को पुन: रेलवे स्टेशन सोनीपत पहुंचे और उन्होंने दैनिक रेलयात्रियों की समस्याएं सुनी और महिला स्पेशल ट्रेन शुरू होने पर दैनिक महिला रेलयात्रियों को शुभकामनाएं दी। महिला रेलयात्रियों ने शनिवार के दिन भी महिला स्पेशल ट्रेन को अन्य दिनों की तरफ चलवाने की मांग की। दैनिक रेलयात्रियों ने बताया कि बादली रेलवे स्टेशन पर झेलम व बठिंडा एक्सप्रैस का ठहराव किया जाए। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर के समय चलने वाली सवारी गाड़ी व बठिंडा एक्सप्रैस का समय पहले वाला ही किए जाने की मांग की। दैनिक रेलयात्रियों ने मंडी की तरफ बने टिकट काऊंटर को शुरू करवाने व मंडी की तरफ भी एक्सीलेटर लगवाने की मांग की। रेलयात्रियों ने मांग की है कि दिल्ली से शाम के समय आने वाले पीएनजी व एचएनके निधार्रित समय पर पहुंचे। स्वराज एक्सप्रैस का सोनीपत में ठहराव किया जाए, इसके साथ ही अन्य मांगे भी रेल यात्रियों ने विधायक सुरेंद्र पंवार के समक्ष रखी। विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि जल्द ही केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर उक्त मांगों के अलावा सोनीपत से बनकर चलने वाली एस.डी.एस ट्रेन को शुरू करवाना, ट्रेनों की लेट-लतीफी को कम करवाना, सवारी गाड़ी के किराये में कमी करवाना, सोनीपत स्टेशन से गुरजने वाली सचखंड एक्सप्रेस, होशियापुर एक्सप्रैस, पठानकोट सुपरफास्ट ट्रेनों का सोनीपत स्टेशन पर ठहराव करवाना, हिमलायक्वीन एक्सप्रैस को शुरू करवाना सहित रेल यात्रियों की अन्य मांगों को पूरा करवाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। ममलेश्वर अग्रवाल, पार्षद बिजेंद्र मलिक, पार्षद नीतू राजेश दहिया, पार्षद सूर्या दहिया, कमल हसीजा, पंडित स्नेही शर्मा, रवि कपूर, प्रेम रेलन, ममता राणा, अनिता परूथी, संजय, पंकज चावला, हरेंद्र राठी, सुनील वत्स, अशोक मित्तल, विजय शर्मा, नवीन सहित बड़ी तादाद में रेलयात्री मौजूद रहे।