
फ्लिपकार्ट पर उत्पादों की बिक्री कर आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं:आनंद शर्मा
पलवल। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित प्रगति महिला क्लस्टर फेडरेशन हथीन के हरि दर्शन स्वयं सहायता समूह ने बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के साथ एमओयू साइन किया, जिसमे महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों को फ्लिपकार्ट द्वारा ऑनलाइन बेचा जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने रविवार को दी।
उन्होंने बताया कि इन समूह द्वारा लेदर से बने आइटम्स को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी अब बड़े स्तर पर बेचा जा सकेगा। इसके साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों द्वारा जिले की पारंपरिक वस्तुओं को ई-मार्केटिंग के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचकुला डॉ अमरिंदर कौर के किए गए अथक प्रयासों से 16 मई को एचआईआरडी नीलोखेड़ी में यह एमओयू साइन किया गया, जिसके तहत एसएचजी से जुड़ी महिलाओं को घर में निर्मित उत्पादों को बेचने में आसानी होगी।
अब जिले में निर्मित उत्पाद प्रदेश में ही नहीं अपितु देश-विदेश में भी आसानी से उपलब्ध होंगे। अभी महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित समान केवल आसपास की मार्केट में बेचने की सुविधा थी। इस अवसर पर हरि दर्शन समूह से कमलेश ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक नजमुस साकिब, खंड कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद साजिद व अन्य खंड से अधिकारीगण भी मौजूद रहे।