
डाटा मैनेजमेंट पर जीवीएम में हुआ कार्यशाला का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
जीवीएम गर्ल्ज कालेज में छात्राओं को आंकड़ा प्रबंधन के साथ तकनीकी संसाधनों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। संस्था के प्रधान डा. ओपी परूथी व प्राचार्या डा. रेनू भाटिया ने इस सफल आयोजन की बधाई देते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वे आज के दौर की इस मांग को अवश्य पूरा करें। जीवीएम की इंटरनल क्वालिटी एस्योरेंस सैल (आईक्यूएसी) तथा ई-लर्निंग सैल के तत्वावधान में डाटा मैनेजमेंट एंड आईसीटी टूल्स पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्राचार्या डा. रेनू भाटिया व संयोजक प्राध्यापिकाओं ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया। इस दौरान प्राचार्या डा. रेनू भाटिया ने नई शिक्षा नीति-2020 के साथ नैक मान्यता को लेकर विस्तृत रूप में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने नई शिक्षा नीति की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने नैक की बेहतरीन ग्रेडिंग हासिल करने की भी टिप्स दी। इस दौरान आईक्यूएसी की संयोजक डा संगीता सिंह तथा उप-संयोजक सुनीता धवन और ई-लर्निंग सैल की संयोजक मीनू सुखीजा ने विस्तार से डाटा मैनेजमेंट तथा इन्फोरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टैक्रॉलोजी (आईसीटी) टूल्स की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से आंकड़ों के एकत्रिकरण व प्रबंधन में आईसीटी टूल्स मददगार साबित होते हैं। उन्होंने प्रतिभागी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्घि करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। ई-लर्निंग सैल के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों सहित विभिन्न विभागाध्यक्षों, प्रकोष्ठद्दों, क्लब व समितियों के संयोजकों ने हिस्सा लिया। संयोजकों ने प्रतिभागियों के सवालों के भी जवाब देते हुए उन्हें नवीनतम तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहन दिया।