स्कूलोंके पंजाबी अध्यापकोंकी कार्यशाला का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अधीन चलने वाले गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल लोनी रोड में पूर्वी दिल्ली के स्कूलों के पंजाबी अध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाबी और पंजाबीयत का प्रचार कैसे किया जाए विषय पर चर्चा हुई। जिसमें उत्तर पूर्वी जिला जोन पाँच की डिप्टी डायरेक्टर मैडम हरप्रीत कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विशेष अतिथि के रूप में डॉ. इंदरजीत सिंह, चेयरमैन संकल्प ग्रुप आॅफ कॉलेज ने उपस्थिति दर्ज की।
इस समय स्कूल के चेयरमैन परविंदर सिंह लक्की, सीनियर वाइस चेयरमैन दलविंदर सिंह, प्रिंसीपल सतबीर सिंह के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।
एस.सी.ई.आर.टी. की डाइट कड़कड़डूमा के एसोसिएट प्रोफेसर प्रदीप कुमार, तारकश होरान ने उच्च शिक्षा में पंजाबी भाषा का भविष्य, दयाल सिंह कॉलेज के पंजाबी विभाग प्रमुख डॉ. पृथ्वी राज थापर ने दिल्ली के कॉलेजों में पंजाबी भाषा की स्थिति और सी.बी.एस.ई. के पाठ्यक्रम और करियर कौशल प्रकाश सिंह गिल ने पंजाबी भाषा के माध्यम से रोजगार कैसे हासिल करें, के बारे में अध्यापकों को मार्गदर्शन दिया।