
विश्व मुक्केबाजी के अध्यक्ष ने रोहतक में साइ के उत्कृष्टता केंद्र की सराहना की
रोहतक
विश्व मुक्केबाजी के अध्यक्ष बोरिस वान डेर वोर्स्ट ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे विश्व कप से इतर यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र का दौरा किया और इसकी काफी सराहना की। उन्होंने बुधवार को केंद्र के अभ्यास परिसर, होस्टल, रिकवरी क्षेत्र, जिम और किचन का भी मुआयना किया। उन्होंने साइ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैने यहां राष्ट्रीय केंद्र पर सुविधायें देखी हैं और मैं इससे काफी प्रभावित हूं। अभ्यास सुविधायें, अनुशासन। अब मुझे पता चला कि भारत मुक्केबाजी में इतना अच्छा क्यो कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय मुक्केबाजों में असीम संभावनायें हैं। मैने कई बार भारत का दौरा किया है और मैं अभी भी देखता हूं कि भारत के लिये शीर्ष स्तर पर खेलने की काफी ललक है। मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ विश्व का अग्रणी महासंघ बने। भारत से कई और मैरी कॉम निकलें।’’




