कोठीपुरा स्कूल में मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस
कश्मीर ठाकुर
बिलासपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठीपुरा मेंहक विश्व तंबाकू निषेध दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर ने किया। उन्होंने छात्रों को तंबाकूू और नशे के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन कैंसर, हृदय रोग, फेफ ड़ों की बीमारियों और कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। एनसीसी प्रभारी अब्दुल मजीद ने छात्रों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए तंबाकू, नशीली दवाओं से दूर रहने और नियमित रूप से व्यायाम करने, स्वस्थ भोजन खाने और पर्याप्त नींद लेने की सलाह दी। कला अध्यापिका माया देवी ने छात्रों से पोस्टर व नारा लेखन की ड्राइंग बनवाने में अहम भूमिका निभाई।
पोस्टर मेकिंग, भाषण और नारा लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने सभी छात्रों, अध्यापकों से तंबाकू और नशीली दवाओं से दूर रहने का संकल्प लेने का आग्रह किया। विद्यालय के इको क्लब प्रभारी सोनिया शर्मा ने छात्रों को नशे से दूर रहने और तंबाकू के सेवन से होने वाली विभिन्न बीमारियों की जानकारी दी।
इस मौके पर सभी अध्यापक व प्राध्यापक उपस्थित रहे।