महाविद्यालय ऊना में मनाया गया विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस
टीम एक्शन इंडिया/ ऊना/ राजन पुरी
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में मंगलवार को विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार बंसल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. दर्शन धीमान और डॉ राज कुमार मौजूद रहे। प्राचार्य सतीश बंसल ने स्काउटिंग के उद्देश्य और कार्य प्रणाली पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्काउट की सेवा ही उसकी पहचान है। उन्होंने ने छात्रों के साथ अपने स्काउंटिंग के अनुभव को भी साझां किया।
इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसका थीम स्कार्फ का इतिहास रखा गया था। इस प्रतियोगिता में स्मृति भारद्वाज द्वारा बनाए गए पोस्टर को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर शिल्पा सोढ़ी व तृतीय स्थान पर जसप्रीत सिंह रहा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. राजेंद्र कुमार एवं डॉ. सुनील दत्त ने निभाई। यह कार्यक्रम रोवर स्काउट लीडर डॉ. शाम सिंह बैंस एवं रेंजर लीडर डॉ रंजू बनोता की अगुवाई में करवाया गया। इस मौके पर 45 छात्रों ने भाग लिया। अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार बंसल और एक रोवर-रेंजर ने उपायुक्त ऊना के कार्यालय जाकर उपायुक्त राघव शर्मा को विश्व स्कार्फ दिवस के अवसर पर स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया।