हरियाणा

नवरात्रि में शक्ति आराधना कुशल मंगल सुनिश्चित करती है : महासाध्वी प्रमिला देवी

टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। दुर्गा मां कात्यायनी के ओसिया सच्चियायी माता स्वरूप की भक्ति चौकी एवं गुणानुवाद तीर्थस्थल श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में भावभक्तिमय वातावरण में हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति तथा भजन-कीर्तन द्वारा अलौकिक आनंद की अनुभूति भावविभोर कर रही थी।

महासाध्वी श्री प्रमिला जी महाराज ने कहा कि नवरात्रि जप, तपस्या, साधना, इंद्रिय निग्रह, मनोसंयम, योगाभ्यास के द्वारा आध्यात्मिक ऊर्जा जागृत कर उससे स्वकल्याण के साथ समाज का भी भला करने का अनुपम अवसर है, जो वर्ष में दो बार आश्विन और चैत्र महीने में आता है। शक्ति आराधना के अंतर्गत देवी के विभिन्न स्वरूपों की भक्तिपूर्ण आराधना इसकी विशेषता है जो कुशल-क्षेम, आनंद मंगल सुनिश्चित करता है।

उन्होंने कहा कि जैन परंपरा में दुर्गा मां का ओसिया स्वरूप पूजनीय है, क्योंकि इस रुप में देवी ने बलि तथा हिंसा का निषेध कर सात्विक एवं अहिंसक पूजा पद्धति का प्रतिपादन किया था। भजन गायक सीताराम कश्यप ने अपनी मंडली सहित भक्तिभाव भरे गीतों से भक्तिरस में सरोबार किया। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, मेला मैया दा, मैया दी चौकी लग्गी गज्ज वज्ज के, मैया देने वाली है हम लेने वाले हैं, घंटाकर्ण दादा मेरा यार है, तूने मुझे बुलाया शेरां वालिए, मैं आया मैं आया शेरां वालिए, रंग बरसे दरबार मैया जी तेरे रंग बरसे आदि भजनों ने सभी को मस्ती में झुमाया और भक्ति की महिमा से परिचित कराया।

भारत संत गौरव श्री पीयूष मुनि जी महाराज के स्वर्ण जन्म जयंती वर्ष प्रवेश पर पक्षी निलयम में पक्षियों के सुरक्षित आवास के लिए निर्मित रंगबिरंगे मीनारों का उद्घाटन कीमती लाल जैन (स्वीटी फैब्रिक्स) तथा अरिम जैन (श्रमण जी फैब्रिक्स) लुधियाना द्वारा किया गया। पशु-पक्षियों की उपचार सेवार्थ स्थापित किए जा रहे वैटरनरी हस्पताल का शिलान्यास जनकराज जैन (जैन अंबर बॉक्स, लुधियाना) एवं भूमिपूजन सान्या-सुरुचि लेबल्ज के विजय जैन-सुदर्शन जैन (लुधियाना) के करकमलों से संपन्न हुआ।

जलघर की स्थापना का लाभ धीरज जैन (गौतम स्वामी ज्वैलर्ज, अंबाला शहर) ने लिया। अध्यक्षता अशोक जैन (जैनसन इंजीनियरिंग, गुरूग्राम) ने की। मुख्य अतिथि अर्हम यार्न्ज, लुधियाना के मनीष जैन रहे और ध्वजारोहण अजय मयंक जैन (महावीर पाइप ट्रेडिंग, मुजफ्फरनगर) ने किया। दीप प्रज्ज्वलन दीपक जैन, ज्यूलर्ज, सामाना ने किया और दरबार अनावरण रविंद्र जैन (चमन स्टोर, अंबाला) ने करने का सौभाग्य पाया। महामाई की आरती सेवा अशोक-जिनेश जैन (अशोका रेडियोज) अंबाला ने की। देवी माता के श्रृंगार, साज-सज्जा का पुण्य लाभ मनधीर जैन (पूर्व प्रधान, सुंदर नगर लुधियाना) को मिला। अखंड ज्योति अनिल जैन (जैन अंबर बॉक्स, लुधियाना) ने प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अमनप्रिय जैन एडवोकेट, चंडीगढ़ इस आयोजन के मुख्य सहयोगी रहे। प्रीतिभोज सुशील जैन (द ईडन) के सौजन्य से रही और मेवों, प्रसाद वितरण का लाभ आरजे इंपैक्स जालंधर के नरेश जैन साहिल जैन ने प्राप्त किया। नवरात्रि के त्यौहार पर मंदिर तथा कार्यक्रम स्थल को रंगबिरंगी चुन्नियों तथा कृत्रिम पुष्पों से अत्यधिक खूबसूरती से सजाया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button