हरियाणा

दंगल में पहलवान सुमित ने खिताब जीता

टीम एक्शन इंडिया/गन्नौर
उपमंडल के लड़सौली गांव में पदम श्री गुरु हनुमान कुश्ती, कबड्डी अकेडमी में आयोजित विशाल दंगल का समापन हो गया। दंगल में रोचक मुकाबले देखने को मिले। समापन पर बतौर मुख्यातिथि मन्नत ग्रुप आॅफ होटल्स के चेयरमैन एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर दंगल शुरू कराया। कादियान ने कहा कि वर्तमान में युवाओं का रुझान खेलों की ओर बढ़ा है। वह खेलों के माध्यम से अपना कैरियर बना रहे हैं। ग्रामीण अंचल में विशाल दंगल होने से क्षेत्र की प्रतिभाओं को सीखने के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि दंगल मिट्टी से जुड़ा खेल है। खिलाड़ी मेहनत करेगा तो उसके खेल में निखार आएगा। हरियाणा की पहचान किसान व खिलाड़ी है।
इसके बाद शुरू हुए दंगल में दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम के पहलवान सुमित मलिक ने उत्तरप्रदेश के पहलवान आर्यन को हराकर गुरु हनुमान भारत केसरी, गुरु हनुमान कुश्ती अकेडमी लड़सौली के पहलवान संदीप ने खन्ना (पंजाब) के पहलवान संदीप कुमार को हराकर गुरु हनुमान कुमार, पहलवान काजल सोनीपत ने गुरु हनुमान महिला भारत केसरी और गुरु हनुमान कुश्ती अकेडमी लड़सौली के पहलवान मुनित मोर ने गुरु हनुमान बाल केसरी का खिताब जीता। विजेताओं को गदा व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। दंगल माता धनकौर स्पोर्ट्स क्लब एवं गुरु हनुमान समिति के संयुक्त तत्वाधान में पदम श्री द्रोणाचार्य गुरु हनुमान जी के 123 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत अन्य राज्यों से पहुंचे करीब 250 छोटे व नामी पहलवानों ने दांवपेंच कर जोर आजमाइश की।
दंगल के आयोजकर्ता भारत केसरी, भीम अवार्डी नवीन मोर ने अतिथियों का फूल माला के साथ पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button