
बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए पहलवानों का जंतर मंतर से इंडिया गेट तक मार्च
नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों ने मंगलवार (Tuesday) को इंडिया गेट तक पैदल मार्च किया. पहलवानों ने पैदल मार्च में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की अपील की है. जंतर-मंतर से शाम पांच बजे पहलवानों ने पैदल मार्च शुरू किया गया. मार्च के दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हमने 28 मई को नई संसद के सामने शांतिपूर्ण महिला महापंचायत करने का फैसला किया है.
हालांकि, पहले पहलवानों को दिल्ली पुलिस के दिए गए वाहनों में बैठकर जाना था, लेकिन पहलवानों ने इससे मना कर दिया. इसे लेकर काफी देर तक पुलिस कर्मियों और पहलवानों में नोकझोंक भी होती रही. जिसके बाद पहलवानों ने पैदल मार्च निकाला. जंतर-मंतर से पैदल मार्च इंडिया गेट तक किया गया. पहलवानों की सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. सुरक्षा को लेकर बेहद ही कड़े इंतजाम किए गए. महिला पुलिस कर्मी अर्धसैनिक बलों के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई.
इस पैदल मार्च में पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के साथ हजारों की संख्या में समर्थक में शामिल हुए. इस दौरान लोग पहलवानों के समर्थन में नारेबाजी भी करते हुए नजर आए. साथ ही उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पहलवानों के समर्थन में पहुंचे लोगों के हाथ में पोस्टर बैनर भी हैं. इस दौरान पालम 360 गांव के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी भी मौजूद रहे.