
पहलवान आज करेंगे नई रणनीति की घोषणा, इधर नाबालिग के दादा ने कही ये बातें
पानीपत | यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर आरोपपत्र दाखिल होने के बाद आज पहलवान नई रणनीति की घोषणा करेंगे. कल दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान के यौन शोषण मामले में क्लोजर रिपोर्ट पेश की तो वयस्क पहलवानों के मामले में चार्जशीट पेश की गई है. पहलवानों के खिलाफ दर्ज दंगे के मामले में पुलिस 1- 2 दिन में कोर्ट में जाकर उसे खारिज करने की अर्जी दाखिल करेगी.
खाप पंचायतें पहलवानों का कर रही इंतजार
हरियाणा की खाप पंचायतें भी पहलवानों के तेवर का इंतजार कर रही हैं. अखिल भारतीय महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष संतोष दहिया ने कहा- ‘पॉक्सो एक्ट को हटाने के साथ ही यह देखने को मिला है कि दिल्ली पुलिस ने किस तरह मामले की जांच की है. खिलाड़ी जो भी फैसला लेंगे, सभी खाप उनका समर्थन करेंगी.
संदिग्ध हुआ गिरफ्तार
इस बीच शुक्रवार को सांसद बृजभूषण के दिल्ली स्थित घर पहुंचे एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह युवक स्टाफ से बृजभूषण के बारे में पूछताछ कर रहा था. जिसके बाद, स्टाफ ने शक होने पर पीसीआर को बुलाया और पुलिस को मौके पर बुलाकर युवक को उनके हवाले कर दिया. पुलिस संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है.
नाबालिग पहलवान के दादा आए मीडिया के सामने
अब नाबालिग पहलवान के दादा मीडिया के सामने आ गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी बेटी मोहरा क्यों बने. शुरुआत में वे तीन लड़कियों के नाम ले रहे थे. हमारी बेटी के अलावा बाकी दो कौन हैं, उन्हें सामने क्यों नहीं लाया गया. इसको लेकर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा- ”चार्जशीट से साफ है कि बृजभूषण दोषी है लेकिन हमारे वकील ने चार्जशीट की कॉपी के लिए अर्जी दाखिल की है ताकि हम जल्द से जल्द उसके खिलाफ लगे आरोपों का पता लगा सकें.” हम देखेंगे कि वह आरोप उचित है या नहीं. हम सब कुछ देखने के बाद अगला कदम उठाएंगे. यह भी देखें कि हमसे किए गए वादे पूरे होते हैं या नहीं.
लड़की के दादा ने भी दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह को क्लीन चिट दे दी है. देखना उनका काम है, पुलिस ने अपना काम सही किया है हमें पुलिस पर भरोसा है. हमने सच कहा है. हमारी बच्ची इस मामले में नहीं थी. दिल्ली में जब बेटी को मैच में हार मिली तो उन्होंने यह नहीं कहा, अब गुमराह होकर शिकायत की है. यह छेड़छाड़ का नहीं बल्कि भेदभाव का मामला था. लड़की के दादा ने कहा कि हम क्यों पाप के भागी बनें. बृजभूषण से हमारा कोई लेना- देना नहीं है, जिनके साथ कुछ हुआ है वो जानें.