यादव महासभा और सर्व समाज ने सांसद धर्मवीर सिंह का किया नागरिक अभिनंदन
क्षेत्र का औद्योगिकरण करने पर रहेगी मेरी प्राथमिकता: चौधरी धर्मवीर सिंह
टीम एक्शन इंडिया
दिनेश नौताना
महेंद्रगढ़। राव तुलाराम चौक स्थित पाल पैलेस में शुक्रवार की रात को हरियाणा यादव महासभा व सर्व समाज महेंद्रगढ़ ने महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार बने सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह का नागरिक अभिनंदन एवं जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि मैं भिवानी व दादरी जिलों को मिलकर साढ़े तीन हजार वोट हार कर आया। लेकिन महेंद्रगढ़ जिले ने मुझे 45000 वोटो से जीता कर सांसद बनाया हंै।
महेंद्रगढ़ जिले की जनता का अहसान अगले 5 वर्ष इस क्षेत्र को पूर्ण विकसित करने में लगाकर उतारूंगा। इस क्षेत्र में औद्योगीकरण को बढावा देने के लिए और दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी करने के लिए पूरे प्रयास करूंगा।
उन्होंने अगला चुनाव न लड़ने की बात को दोहराते हुए कहा कि अगले चुनाव तक मेरी उम्र 74 वर्ष हो जाएगी और मैं चाहता हूं कि आने वाले वक्त में नई पीढ़ी को मौका मिले और मैं चुनावी राजनीति न कर सार्वजनिक जीवन में जनता की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने जिला मुख्यालय की मांग को लेकर कहा की सतनाली को उप मंडल बनाकर महेंद्रगढ़ और नारनौल दो अलग-अलग जिले बनाए जा सकते हैं।
इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने अहीर रेजीमेंट की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि वह जल्दी ही राव इंद्रजीत सिंह से मिलकर इस मांग को सिरे चढ़ाने की पूरी कोशिश करूंगा। इससे पूर्व हरियाणा यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राव पायलट ने सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह की विजय जातिवाद को ठुकराकर राष्ट्रवाद एवं अहीरवाल क्षेत्र के हकों की जीत है।