खेल-खिलाड़ी
येरे गौड़ होंगे कर्नाटक के नये कोच
बेंगलुरू
पूर्व बल्लेबाज के येरे गौड़ को आगामी घरेलू सत्र के लिये कर्नाटक का नया कोच नियुक्त किया गया है । वह पी वी शशिकांत की जगह लेंगे जो पिछले दो सत्र में कर्नाटक के कोच रहे थे । गौड़ प्रदेश की अंडर 23 टीम के साथ काम कर रहे थे । इससे पहले 2018 से चार सत्र तक सीनियर टीम के कोच रहे थे । पूर्व तेज गेंदबाज मंसूर अली खान गेंदबाजी कोच रहेंगे । पूर्व बल्लेबाज करूणा जैन को सीनियर और अंडर 23 महिला टीम का कोच बनाया गया है ।