संत आसाराम बापू आश्रम में योग शिविर हुआ संपन्न
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: संत श्री आसाराम जी आश्रम यमुनानगर स्थित त्यागी गार्डन मे बच्चों का एकदिवसीय योग प्राणायाम शिविर संपन्न हुआ। जिसमें आगरा गुरुकुल से आए अवनीश भाई ने सैकड़ो की संख्या में आए विद्यार्थियों को बुद्धि वर्धक प्रयोग प्राणायाम तथा तन स्वस्थ रखने के विभिन्न प्रकार के उपाय बताएं यमुनानगर की श्रीयोग वेदांत सेवा समिति द्वारा आयोजित करवाए गए इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की करवाई गई।
प्रतियोगिता में पहले व दूसरे नंबर पर आए विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें संत आसाराम जी बापू के चित्र से निर्मित गोल्ड मेडल उपहार स्वरूप पहनाए गए। इस शिविर में सुबह और दोपहर के दो सत्र आयोजित करवाए गए उनके बाद बच्चों को भगवान नाम कीर्तन कर आनंद विभोर करवाया गया।
वक्ता अवनीश भाई ने बताया कि जो आपको इस एकदिवसीय शिविर में सिखाया गया है वह प्रतिदिन की अपनी दिनचर्या में शामिल करना है ताकि आप सभी का जीवन सूर्य की भांति चमके और जगत में सत्य धर्म ईमानदारी पुरुषार्थ का प्रकाश फैलाएं।
इस मौके पर कार्यक्रम के बाद श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन करवाया गया। सैकड़ो की संख्या में बच्चों ने भोजन ग्रहण किया पुरस्कार वितरण के बाद सभी ने श्री योग वेदांत सेवा समिति व अवनीश भाई का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए दोबारा फिर आयोजित होने वाले शिविर में उपस्थित होने का संकल्प किया सभी बच्चों को देव मानव हास्य करवा कर शारीरिक मानसिक बल बढ़या गया इस कार्यक्रम में यमुनानगर के अलावा अंबाला कुरुक्षेत्र आदि जिलों से भी बच्चे वह सेवाधारी उपस्थित रहे।