![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/06/22-karnal-8.jpg)
फव्वारा पार्क सेक्टर 12 में दिया गया योग का प्रशिक्षण
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मेरा मिशन स्वस्थ भारत की टीम द्वारा फव्वारा पार्क सेक्टर-12 में योग का प्रशिक्षण दिया गया। मिशन के संचालक दिनेश गुलाटी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन मिशन द्वारा संचालित लगभग 20 कक्षाओं में योगाभ्यास करवाया गया।
इसके अतिरिक्त मिशन की टीम द्वारा दिनेश गुलाटी की अगवाई में बहुत सी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं, विद्यालयों मैं योग का प्रशिक्षण दिया गया। एनडीआरआई करनाल, ब्रह्मकुमारी आश्रम सेक्टर 7, गेहूं एवं ज्वार अनुसंधान केंद्र, करनाल लेक, एनसीसी कैडेट्स, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, मधुबन पुलिस कंपलेक्स, इग्नू सेक्टर 12, पंचायत भवन तथा बेरी उद्योग सेक्टर 3 में दिनेश गुलाटी और टीम के शिक्षकों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग की अलख जगाई ,जहाँ सैकड़ों योग साधक जुटे और उन्होंने हर्षोल्लास और उत्साह के साथ योग उत्सव मनाया।
उन्होंने बताया कि मिशन के सभी शिक्षकों को इन संस्थाओं द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 21 जून 2015 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। उन्होंने योग साधकों को प्रोटोकॉल के अंतर्गत विभिन्न तरह की सूक्ष्म क्रियाएं, आसन, प्राणायाम का अभ्यास करवाया।
योग के लाभ बताते हुए दिनेश गुलाटी ने बताया कि योग दिवस से पहले लगाए गए तीन दिवसीय योग शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे और स्वास्थ्य लाभ लिया। उन्होंने कहा कि योग ही समस्त स्वास्थ्य का आधार है। प्रतिदिन योग करना ही हमारा कर्तव्य होना चाहिए। योग सभी रोगों के निवारण के लिए कुंजी का काम करता है और शरीर को दीघार्यु करता है।