आप ने जनता की समस्याओं पर करवाया जनसंवाद
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : आज आम आदमी पार्टी के किसान विंग के उप प्रधान बाबु राम मथाना ने जनता की समस्याओं को लेकर जन संवाद करवाया जिसमें दीपक प्रभाकर जिÞला संयुक्त सचिव, वार्ड प्रभारी लाडवा राहुल अरोड़ा और पंजाब गुरदासपुर से आए भारत भुषण शर्मा मार्किट कमेटी के चेयरमैन और पार्टी के साथियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी किसान विंग के उप प्रधान बाबूराम मथाना ने कहा कि सरकार की गलत कार्यशैली से जनता में चारों तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है। आज हरियाणा प्रदेश में यह स्थिति है कि स्कूलों में अध्यापक नहीं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, महंगाई चरम पर है , बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी हुई है।
प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है, लॉ एंड आॅर्डर की स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर है। हरियाणा प्रदेश में दिनदहाड़े सरे आम फायरिंग करके फीरोतियां मांगने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में चारों तरफ भाई का माहौल स्थापित है। बाबूराम मथाना ने कहा कि यदि प्रदेश में अमन चैन की स्थिति स्थापित करनी हैऔर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाना है तो आम आदमी पार्टी को आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से विजयी बनाना होगा।