एडवोकेट अभिषेक खजूरिया बने यंग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

X
Action India23 Jan 2020 2:00 PM GMT
कठुआ। एएनएन (Action News Network)
कठुआ में एडवोकेट अभिषेक खजूरिया यंग बार एसोसिएशन अध्यक्ष के रूप में चुने गए। बुधवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए कोई और नामांकन नहीं होने पर खजूरिया अकेले प्रत्याशी रहे। इसके बाद उन्हें अध्यक्ष मनोनित कर दिया गया।
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का फूलमालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। यंग बार अध्यक्ष ने कहा कि खुशी है कि वह निर्विरोध चुने गए हैं। इसके लिए सदस्यों का भी आभार जताया। पत्रकारों को संबंोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
Next Story