हरियाणा
युवक की टककर लगने से मौत, परिजन भड़के, जैन ने जाम खुलवाया
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत।
बीती रात अज्ञात वाहन काले रंग की स्कार्पियो द्वारा राज मोहल्ला के बाहर बाइक सवार को टककर मारने से मौत का ग्रास बने युवक 22 वर्षीय कमल के मामले में कार्रवाई न होने से गुस्साए हनुमान नगर वासियों ने कामी रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तथा मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन पार्षद हरी सैनी के साथ मौके पर पंहुचे।
राजीव जैन ने पुलिस को आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक करने के लिए चले गए और लोगों ने जाम खोल दिया। घटना में 23 वर्षीय आदित्य अस्पताल में भर्ती है जिसका आप्रेशन होना है। पुलिस ने बताया कि हम सुबह से ही मेन रोड के कैमरे चैक कर रहे हैं और गाड़ी का नंबर जानने का प्रयास कर रहे हैं।