नूंह के युवक की इलाज के दौरान मौत, कहासुनी के बाद बदमाशों ने मारी थी गोली, जयपुर में चल रहा था इलाज
नूंह: पुन्हाना के पिपरौली गांव निवासी आमिर की इलाज के दौरान मौत हो गई. खबर है कि तीन दिन पहले मामूली कहासुनी के बाद जयपुर में कुछ युवक आमिर को गोली मारकर फरार हो गए थे. गोली लगने के बाद आमिर गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. तीन दिन से जयपुर के अस्पताल में आमिर का इलाज चल रहा था. वीरवार को इलाज के दौरान आमिर की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि पुन्हाना के पिपरौली गांव का रहने वाला आमिर अपनी ससुराल राजस्थान के धौंकल बास गांव में गया हुआ था. वहां पर कुछ लोगों के साथ उसकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद बदमाशों ने आमिर के साथ मारपीट की और उसको गोली मार दी. झगड़े में आमिर की साली और उसकी सास के भी गोली लग गई. आमिर को गोली लगने के बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया. पिछले तीन दिनों से उसका इलाज चल रहा था.