युवाओं ने शिक्षण संस्थानों में नीति को लागू करने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
टीम एक्शन इंडिया/ शिमला/ चमन शर्मा
भारतवर्ष में नई शिक्षा नीति को लागू हुए 3 साल पूरे हो चुके हैं इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान शिमला में नई शिक्षा नीति के नहीं लागू होने और जमीनी स्तर पर इसके विकास को लेकर प्रेस वार्ता की गई इस दौरान शिमला स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ एडवांस्ड स्टडीज के नई शिक्षा नीति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान पर जानकारी साझा की गई। डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ एडवांस्ड स्टडीज ने भारत में नई शिक्षा नीति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान अदा किया है। उन्होंने बताया एडवांस स्टडीज ने भले ही पाठशालाओं और महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों की भांति नई शिक्षा नीति को इंप्लीमेंट करने में सीधे तौर पर नहीं किया हो लेकिन संस्थान से निकलकर युवाओं ने शिक्षण संस्थानों में इस नीति को लागू करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।