हरियाणा

‘युवा विज्ञान के क्षेत्र में मेहनत के साथ करे अध्ययन’

टीम एक्शन इंडिया/ रोहतक
विज्ञान जीवन का आधार है। युवा विज्ञान के क्षेत्र में मेहनत के साथ अध्ययन करें, भविष्य की चुनौतियों का सामना करते हुए राष्ट्र एवं समाज के विकास में अपना योगदान दें। यह बात पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने सोमवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में साइंस फॉर सोसायटी विषय पर आयोजित साइंस कान्क्लेव 2023 का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान के जरिए राष्ट्र एवं समाज सेवा में अपना समर्पण देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में भारत हमेशा से उन्नत रहा है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत ने वैक्सीन बनाई, जो भारत ही नहीं अन्य देशों में भी कारगर साबित हुई। इस अवसर पर एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विज्ञान समाज के लिए ही बना है। विज्ञान के बिना किसी भी चीज की परिकल्पना तक नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थियों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करना जरूरी है।
उन्होंने इस अवसर पर एमडीयू में हर वर्ष साइंस कान्क्लेव आयोजित करने की घोषणा करते हुए कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों के भ्रमण के लिए एमडीयू के विभाग, प्रयोगशालाएं, खेल मैदान खुले हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान द्वारा भविष्य की चुनौतियों से पार पाया जा सकता है। इस अवसर पर पीडीएम यूनिवर्सिटी बहादुरगढ़ के कुलपति प्रो. अशोक के बक्शी ने भी विद्यार्थियों को विज्ञान से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित किया और जीवन में आगे बढऩे के लिए मोटीवेट किया।
इस अवसर पर प्रो. सुरेन्द्र कुमार, प्रो. गुलशन लाल तनेजा, प्रो. अनिल के छिल्लर, डा. पूजा गुलाटी, प्रो. राजकुमार, प्रो. ए.एस. मान, प्रो. राजेश धनखड़, प्रो. संजू नंदा, प्रो. युद्धवीर सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button