खेल-खिलाड़ी

जिम्बाब्वे दौरा खत्म, भारत की अगली सीरीज SL से; नोट कर लीजिए डेट और टाइमिंग

नई दिल्ली

 टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा 4-1 की जीत के साथ खत्म हुआ। भारत की शुरुआत इस टूर पर एक उलटफेर के साथ हुई थी, मगर शुभमन गिल की अगुवाई वाली 'युवा ब्रिगेड' ने जल्द ही अपनी गलतियों को सुधारा और जीत का चौका लगाते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया। अब टीम इंडिया को श्रीलंका दौरा करना है, जहां नए कप्तान, नए कोच और एक बदली हुई टीम के साथ भारत उतरेगा। रोहित शर्मा के T20I से रिटायरमेंट लेने के बाद बीसीसीआई इस टूर से ही टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान का ऐलान कर सकता है। वहीं गौतम गंभीर बतौर हेड कोच इस टूर से अपना डेब्यू करेंगे।

भारत के श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई से होना है, पहले यह टूर 26 जुलाई से शुरू होना था, मगर बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले शेड्यूल में बदलाव का ऐलान किया।

टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर तीन मैच की टी20 सीरीज के अलावा इतने ही मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। बीसीसीआई श्रीलंका टूर के लिए इस हफ्ते टीम का ऐलान कर सकता है।

कयास लगाए जा रहे हैं श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह जैसे नियमित टी20 खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। वहीं हार्दिक को बीसीसीआई पर्मानेंट कप्तान भी बना सकती है।

सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से जिम्बाब्वे दौरे पर गए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में से कई प्लेयर्स का पत्ता कट सकता है।

जिम्बाब्वे दौरे पर गए यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और शिवम दुबे का तो श्रीलंका दौरे पर जाना भी लगभग तय है। मगर बाकी किन खिलाड़ियों को इस टूर पर मौका मिलता है वो देखने वाली बात होगी।

भारत का श्रीलंका दौरा शेड्यूल-

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेले में – शाम 7 बजे से
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेले में – शाम 7 बजे से
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेले में – शाम 7 बजे से

2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो में – दोपहर 2.30 बजे से
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो में – दोपहर 2.30 बजे से
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो में – दोपहर 2.30 बजे से

इंडिया वर्सेस श्रीलंका लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट डिटेल?

भारत के श्रीलंका दौरे के सभी मैच का लुत्फ आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं। वहीं ऑनलाइन मोबाइल या लैपटॉप पर इन मैच को देखने के लिए आपको सोनी लिव ऐप को डाउनलोड करना होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button