Select Page

शूलिनी यूनिवर्सिटी ने मेलबर्न यूनिवर्सिटी के साथ एलओआई पर हस्ताक्षर किए

शूलिनी यूनिवर्सिटी ने मेलबर्न यूनिवर्सिटी के साथ एलओआई पर हस्ताक्षर किए

सोलन/मनीष
शूलिनी यूनिवर्सिटी ने गत दिवस अकादमिक सहयोग के लिए मेलबर्न यूनिवर्सिटी के साथ लेटर आॅफ इंटेंट (एलओआई) दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। एलओआई पर प्रो. अतुल खोसला, वाइस चांसलर, शूलिनी यूनिवर्सिटी और प्रो.माइकल वेस्ले, डिप्टी वाइस चांसलर (इंटरनेशनल), मेलबर्न यूनिवर्सिटी ने हस्ताक्षर किए। दोनों यूनिवर्सिटी शूलिनी यूनिवर्सिटी और मेलबर्न यूनिवर्सिटी के बीच शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आपसी हित के क्षेत्रों में काम करेंगे। इस साझेदारी का उद्देश्य भविष्य के जुड़ाव के अवसरों का पता लगाना है जिसमें फैकेल्टी और स्कॉलर्स (प्रोफेसरों, लेक्चरर्स, या रिसर्चर्स) का आदान-प्रदान, छात्रों का आदान-प्रदान (अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स सहित), शैक्षणिक सूचनाओं और पठन सामग्रियों का आदान-प्रदान और समय-समय पर अकादमिक प्रकाशनों का आदान-प्रदान शामिल है। दोनों संस्थान संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रम, संयुक्त कॉन्फ्रेंसेज आयोजित करेंगे और डबल डिग्री प्रोग्राम और अन्य शैक्षणिक आदान-प्रदान पर काम करेंगे। वाइस चांसलर प्रो.अतुल खोसला ने कहा कि शूलिनी यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और छात्रों के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटीयों से शिक्षा और शोध पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्राप्त करने का यह एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि हम नए इनोवेटिव एकेडमिक प्रोग्राम्स के लिए उद्योग और शीर्ष वैश्विक यूनिवर्सिटीयों के साथ साझेदारी भी शुरू कर रहे हैं। डॉ.रोजी धंता, डिप्टी डायरेक्टर इंटरनेशनल ने कहा कि उन्होंने पिछले साल मई 2022 में चंडीगढ़ में आयोजित आॅस्ट्रेलियन एजुकेशन फेयर में भाग लिया था। उसके बाद उन्होंने मेलबर्न यूनिवर्सिटी के प्रो.एंड्रयू को शूलिनी यूनिवर्सिटी आने के लिए आमंत्रित किया, जिसका परिणामस्वरूप ये एलओआई के तौर पर हुआ है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी शिक्षा और अनुसंधान के लिए सहयोग करने के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटीयों को लाने की कोशिश कर रहा है।

Advertisement

Advertisement