हिसार : पीएलए रेहड़ी यूनियन ने जताया निकाय मंत्री का आभार
हिसार। पीएलए रेहड़ी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण विश्राम गृह में गुरूवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से मिल कर नगर निगम हिसार द्वारा स्ट्रीट वेडिंग के तहत टाउन पार्क के पास फुटपाथ पर जगह दिए जाने के निर्णय को लेकर उनका आभार व्यक्त किया.
मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला ने बताया कि पिछले दिनों पीएलए मार्केट में लगने वाली खाने-पीने की लगभग 50 रेहड़ियों को सफाई व्यवस्था के मद्देनजर नगर निगम ने वहां से हटा दिया था. इस बात को लेकर रेहड़ी यूनियन के प्रतिनिधियों ने निकाय मंत्री से मिलकर दूसरी जगह देने का अनुरोध किया था.
मंत्री ने उनकी समस्या को सुनकर उन्हें जगह दिलवाने का आश्वासन दिया था. निकाय मंत्री ने नगर निगम कमिश्नर से बात करके उन्हें टाउन पार्क के पास जगह दिए जाने के लिए कहा. अब उन्हें कुछ शर्तों के साथ जिसमे मुख्य रूप से साफ-सफाई की मुक्कमल व्यवस्था और नगर निगम के द्वारा दिये गए निर्देशों की अनुपालना करनी होगी.
इस अवसर पर पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुजीत कुमार, विधानसभा संयोजक रामचन्द्र गुप्ता, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रांतीय महामंत्री सुनील चाय पत्ती वाले, पार्षद सतीश सुरलिया, केपी गुप्ता, शंकर गोस्वामी विशेष रूप से उपस्थित रहे. प्रतिनिधि मंडल में रेहड़ी यूनियन के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा, रामगोपाल सैनी, अमर, जॉन, निर्मला, मुहमद्द मंजू आदि शामिल थे.