हिमाचल प्रदेश

शिमला के मिडल बाजार स्थित रेस्टोरेंट में धमाका, 1 की मौत, 11 घायल

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मिडल बाजार में मंगलवार शाम हिमाचली रसोई के नाम से चल रहे एक रेस्टोरेंट में धमाका हुआ है. यह धमाका इतना जोरदार था कि रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद कर्मचारियों के अलावा बाहर मिडल बाजार से गुजर रहे लोग भी चपेट में आ गए. जानकारी के अनुसार 11 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से 1 की मौत हो गई है. घटना मंगलवार शाम 7 बजे की है.

घायलों को एंबुलेंस में आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि यह रेस्टोरेंट माल रोड स्थित एक शोरूम के बिल्कुल नीचे है. वहीं, जहां ये घटना पेश आई अग्निशमन विभाग का फायर स्टेशन भी वहीं है. विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची व बचाव कार्य शुरू किया गया. एसपी शिमला संजय गांधी ने मामले की पुष्टि की है.

राजधानी के मिडल बाजार में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि इससे मिडल बाजार और मालरोड से लेकर साथ लगते लोअर बाजार के कई भवन हिल गए. अचानक धमाके की आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. वहीं, कारोबारियों ने भी दुकानों से बाहर की ओर दौड़ लगाई. इस समय मालरोड पर भी सैकड़ों लोग घूम रहे थे. धमाका सुनते ही सभी मिडल बाजार की ओर दौड़े. मौके पर कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए घायलों को रसोई से बाहर निकालना शुरू किया. धमाके से ऊपर वाली मंजिल में चल रही चार-पांच दुकानों को भी नुकसान हुआ है.

धमाका कैसे हुआ है इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं:

बता दें कि फिलहाल ये पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये धमाका सिलेंडर में ही हुआ है. जांच की जा रही है जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा, लेकिन प्रथम दृष्टया में ये लग रहा है कि धमाका सिलेंडर फटने से हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button