हिमाचल प्रदेश
ऊना में नाके पर पकड़ी 14 गाड़ियां, ईंधन की लकड़ी की आड़ में हो रही तस्करी
ऊना। जिला के तहत गगरेट में पुलिस ने ईंधन की लकड़ी की आड़ में लकड़ी के मोच्छे तस्करी कर पंजाब ले जा रहे 14 वाहनों को पकड़ा है। ये सभी वाहन लकड़ी लेकर कांगड़ा व हमीरपुर जिला से आ रहे थे। ईंधन की लकड़ी ले जाने वाले वाहन के चालकों के पास वन विभाग की ओर से जारी किया गया परमिट तो था, लेकिन वे ईंधन की लकड़ी ना लेजा कर लकड़ी के मोच्छे लेकर जा रहे थे इस तरफ वन विभाग के किसी कर्मी का ध्यान ही नहीं गया। जाहिर है प्रदेश की वन संपदा की लगातार तस्करी हो रही है, इन में से कुछ मामले तो पकड़ में आ जाते हैं लेकिन कुछ पकड़ में नहीं आ पाते। उधर पुलिस के अनुसार शिवबाड़ी के समीप लगाए गए नाके पर लकड़ी लेकर पंजाब जा रहे चौदह वाहन पकड़े हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी पड़ताल की जा रही है।