नाहन, शिलाई, पांवटा ब्लॉक की 13 सडकों की 180 करोड़ से सुधरेगी हालत
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धार क्यारी गांव के पदम बहादुर पर भारी बारिश ने आपदा की स्थिति पैदा कर दी है। जेल विभाग से सेवानिवृत्त पदम बहादुर का घर जमींदोज होने की तैयारी में आ गया है। पदम बहादुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घर का बरामदा और पूरा आंगन जमीन सहित गहरी गहरी दरारों से खुलने लग पड़ा है। पदम बहादुर का कहना है कि अब तो यह स्थिति है कि मकान भी धीरे-धीरे धंसने लग पड़ा है। उन्होंने बताया कि यह स्थिति 13 जुलाई को पैदा हो गई थी।
बावजूद इसके प्रशासन को सूचित किए जाने के बाद भी कोई खबर लेने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि इस समस्या की बाबत प्रधान को भी सूचित किया गया था।पदम बहादुर ने बताया कि उनके पास पटवारी का फ ोन आया था और उन्होंने फ ोटो भेजने के लिए कहा। अब हैरानी की बात तो यह है कि एक राजस्व अधिकारी फ ोटो देखकर कैसे किसी के घर के नुकसान का आंकलन कर सकता है। जाहिर है ऐसे में रेवेन्यू अधिकारी की लापरवाही या फि र उनकी अनदेखी सरकार और प्रशासन की छवि को बिगाड़ती हुई नजर आती है।पदम बहादुर उम्र दराज वरिष्ठ व्यक्ति हैं घर में उनकी पेंशन के अलावा कोई भी ऐसा साधन नहीं है कि जिसके दम पर वह मकान बना सकें। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई सेवानिवृत्ति के बाद मकान पर लगा दी थी।
मगर अब प्राकृतिक आपदा के चलते उनका मकान जमीन में समाने को तैयार खड़ा है। वही ग्राम प्रधान के पति के द्वारा पीड़ित व्यक्ति को आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही प्रशासन के समक्ष इस की गुहार लगाई जाएगी।