पुलिस चौकी जोल के समीप जंगल में लगी भयंकर आगराजन पुरी
ऊना: पुलिस चौकी जोल के समीप जंगल में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग बंगाणा की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह आग पुलिस चौकी परिसर से सटे जंगल में लगी थी और लपटे फैलती हुई यहां तक पहुंच गई। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक काफी क्षति हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी जोल परिसर के समीप भयंकर आग लगते ही यहां अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में दमकल विभाग बंगाणा के लीडिंग फायरमैन मनजीत सिंह, फायरमैन प्रदीप सिंह, पुलिस कांस्टेबल सन्नी ठाकुर एवं पुलिस स्टाफ के सहयोग से इस आग पर काबू पाया गया।
बताया गया कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पहुंचने में कुछ देरी करती, तो थाना परिसर के साथ लगते रेस्ट हाउस व लोक निर्माण विभाग कार्यालय में भी अनहोनी की घटना घट सकती थी। इस घटनाक्रम के दौरान पुलिस चौकी में आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस चौकी जोल के प्रभारी रूप सिंह का कहना है कि थाना परिसर के साथ लगते जंगल से आग थाना परिसर तक पहुंच गई। आग इतनी भीषण थी कि थाना परिसर में खड़े वाहन जलने से भी बच गए।