पानीपत में एक बाइक चोर समेत खरीदने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइक बरामद
पानीपत: पुलिस थाना मतलौडा की टीम ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक खरीदने वाले 2 आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा. थाना प्रभारी मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. इसी दौरान आरोपियों को पकड़ा गया है.
थाना प्रभारी के मुताबिक अभियान के तहत थाना मतलौडा पुलिस की टीम रविवार को मतलौडा चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक युवक बगैर नंबर प्लेट लगी स्पलेंडर बाइक पर आया. नाके पर पुलिस टीम ने बाइक को रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रामेहर पुत्र रामफल निवासी मतलौडा के रूप में बताई. टीम ने बाइक के कागजात मांगे तो युवक बहानेबाजी करने लगा. गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बाइक 25 जून की रात मतलौडा गांव में घर के बाहर गली से चोरी करने की बात स्वीकार की. बाइक चोरी के बारे में थाना मतलौडा में सोनू पुत्र रामेहर निवासी मतलौडा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.
थाना प्रभारी मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो उसने जिले के थाना शहर, थाना चांदनी बाग और थाना मतलौडा क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थान से 9 बाइक और यमुनानगर के बिलासपुर से एक बाइक चोरी करने की वारदात कबूल कर ली. आरोपी ने चोरीशुदा 5 बाइक बिंझौल गांव में अड्डे पर बाइकों के मिस्त्री मनीष, पुत्र ओमप्रकाश, निवासी राणाखेड़ी सोनीपत को और दो बाइक अपने गांव निवासी अलीशेर उर्फ मीनू पुत्र होशियार सिंह को 2000 से 2500 रूपए प्रति बाइक के हिसाब से बेचा था. ज्यादातर पैसे नशा करने में खर्च कर दिए. आरोपी ने चोरीशुदा तीन बाइक अपने घर पर छुपाकर खड़ी की हुई थी. आरोपी की निशानदेही पर तीनों बाइक बरामद कर ली गईं.
पुलिस टीम ने चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी मनीष को गांव बिंझोल अड्डे से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा 5 बाइकों के पार्टस बरामद कर लिए. आरोपी अलीशेर उर्फ मीनू को मतलौडा से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा दो बाइक बरामद की गई है. तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 6 बाइक व 5 बाइकों के पार्ट बरामद कर लिए गये हैं.
- 25 जून को मतलौडा में घर के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की. थाना मतलौडा में सोनू पुत्र रामेहर निवासी मतलौडा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.
- 10 जुलाई को पानीपत सिविल अस्पताल परिसर से एक डीलक्स बाइक चोरी. थाना शहर में अभिमन्यु पुत्र रामनिवास, निवासी घड़वाल सोनीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.
- 5 अप्रैल को पानीपत सिविल अस्पताल की पार्किंग से एक एचएफ डीलक्स बाइक चोरी की. थाना शहर में आदित्य पुत्र लख्मी निवासी बराना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज.
- 15 मार्च को पानीपत सिविल अस्पताल परिसर से एक सीटी-100 बाइक चोरी की. थाना शहर में मजनू पुत्र रामशरण निवासी भलौर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.
- 14 सितम्बर 2022 को पानीपत बस स्टैंड के नजदीक बीकानेर मिष्ठान भंडार के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की. थाना शहर में अशोक पुत्र मनोहर लाल निवासी सुखदेव नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.
- 12 दिसम्बर 2022 को संजय चौक के नजदीक फ्लाई ओवर पुल के नीचे से एक स्पलेंडर बाइक चोरी हुई. थाना चांदनी बाग में सुमित पुत्र कृष्ण निवासी जगजीवन राम कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.
- 25 दिसम्बर 2022 को मॉडल टाउन में रविंद्रा अस्पताल के पीछे पार्क के नजदीक घर के बाहर से एक बजाज सीटी-100 बाइक चोरी हुई. थाना माडल टाउन में मनोज पुत्र मंगत राम निवासी लाखन माजरा रोहतक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.
- 8 सितम्बर 2022 को यमुनानगर के बिलासपुर में बस स्टैंड के नजदीक एक बिल्डिंग के बाहर से स्पलेंडर बाइक चोरी. थाना बिलासपुर में मुकदमा दर्ज है.