हरियाणा में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, इन 7 जिलों में अभी भी हालात खराब, राहत के लिए लगाये गये 45 शिविर
चंडीगढ़: हरियाणा में बाढ़ ने आम जनजीवन बेहाल कर दिया है. कई इलाकों में हालात इतने बुरे हुए कि कई लोगों की जान तक चली गई. बाढ़ के बाद पैदा हुए हालात की वजह से अभी भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे निपटने के लिए लगातार प्रशासन काम करने में जुटा है. राहत और बचाव के काम के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की भी मदद ली जा रही है.
प्रदेश में अभी तक बाढ़ की वजह से 38 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार द्वारा जारी सूचना के मुताबिक बाढ़ की वजह से हरियाणा के 1458 गांव प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही जल भराव के चलते करीब 402 घरों को नुकसान पहुंचा है. बाढ़ की वजह से हरियाणा में बड़े पैमाने पर पशुओं की भी हानि हुई है. अभी तक बाढ़ से करीब 7 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हरियाणा में 45 शिविरों की भी स्थापना की गई है. इसके साथ ही लोगों को राहत पहुंचाने का काम भी जोरों पर चल रहा है. जलभराव की वजह से 1 लाख 67 हजार 277 हेक्टेयर भूमि भी प्रभावित हुई है. हरियाणा में सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित होने वाले जिलों में अंबाला, फतेहाबाद, सिरसा, कैथल, करनाल, पलवल और कुरुक्षेत्र शामिल हैं. सभी जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य पुलिस के जवान मदद के लिए तैनात किए गये हैं. अंबाला और फतेहाबाद में सेना भी राहत और बचाव कार्य में जुटी है.