
वजीरपुर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 322 लोगों ने करवाई जांच
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर जहां पर भी लगता है, वहां के लोगों को स्वास्थ्य की सेवाएं उनके घर के समीप ही नि:शुल्क उपलब्ध हो जाती है, इसलिए सभी को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करना चाहिए। उक्त बातें वजीरपुर के समाजसेवी प्रेम कुमार विद्यार्थी ने कही।
आपको बातदें कि वजीरपुर जेजे कॉलोनी में वजीरपुर वार्ड की निगम पार्षद एडवोकेट चित्रा विद्यार्थी एवं इस्कॉन हेल्थ सॉल्यूशन के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर निगम पार्षद एडवोकेट चित्रा विद्यार्थी, पूर्व निगम पार्षद विकास गोयल, समाजसेवी प्रेम कुमार विद्यार्थी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए निगम पार्षद एडवोकेट चित्रा विद्यार्थी एवं समाजसेवी प्रेम कुमार विद्यार्थी ने बताया कि इस शिविर में दांतों की जांच, आंख की जांच, त्वचा, डाइट प्लान, ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच व महिला संबंधी रोगों की जांच सहित कई प्रकार की जांच की गई और साथ ही दवाईयां और चश्मे भी नि:शुल्क दिये गये। इस शिविर में आये हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा की गई।
साथ ही आंखों की जांच डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल दरियागंज की शाखा के द्वारा की गई। समाजसेवी प्रेम कुमार विद्यार्थी ने बताया कि शिविर में लगभग 322 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।




