4 हजार 80 गरीब लोगों को दिए जाएंगे आवासीय प्लाट
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गरीब एवं घुमंंतु जाति के लोगों को आवासीय प्लाट दिए जायेंगे। सोमवार को स्थानीय मंगल सेन आॅडिटोरियम में प्रथम चरण में 521गरीब लोगों को जिला प्रशासन द्वारा अलॉट प्लाटों के आवंटन नम्बर दिए गए। जिला प्रशासन द्वारा गठित कमेटी की अध्यक्षता करते हुए निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने ड्रॉ के माध्यम से पात्र लोगों को अलॉट प्लाटों के नम्बर अलॉट किए।
इस अवसर पर अभिषेक मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरीय आवास योजना के तहत आवासीय प्लाट देने हेतु गरीब लोगों से पोर्र्टल पर 23 सिंतबर से 19 अक्तूबर 2023 तक आवेदन मांगे गए थे। उक्त समय अवधि के दौरान जिला में आवेदन करने वाले सभी 4 हजार 80 लोगों को यह आवासीय प्लाट दिए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में आवंटित होने वाले सभी 521 प्लाट घुमंतु जाति एवं गरीब विधवा महिलाओं को सौंपे गए हैं, जिनमें 157 प्लाट घुमंतु जाति व 364 गरीब विधवा महिलाओं को ड्रॉ के माध्यम से प्लाट नम्बर दिए गए हैं। इसी कड़ी में बाकि सभी पात्र लोगों को भी जल्द ही प्लाटों का आवंटन नम्बर सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सभी आवासीय प्लाट गरीब लोगों को करनाल के सेक्टर 32 ए व 9 में दिए गए हैं।
इन प्लाटों का साईज 30 गज का होगा तथा ये आवासीय प्लाट हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा आवास बोर्ड के माध्यम से दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी, जिला नगर योजनाकार प्रवीण चौहान सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।