![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/06/22-karnal-1.jpg)
पीपीपी के विशेष शिविर में हुआ 60 में से 45 शिकायतों का निपटारा
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा जिला सचिवालय में परिवार पहचान पत्र से संबंधित डाटा की जांच व अपडेशन के लिये शनिवार को भी विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें 60 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 45 का मौके पर ही निपटारा किया गया। 15 लंबित शिकायतों के जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज शिविर में 35 बुजुर्गों की पेंशन संबंधी प्रक्रिया को पूरा किया गया, जिसमें 10 लोगों की जन्म तिथि अपडेट की गई। इन्हें अगले महीने से 3 हजार रुपये पेंशन मिलनी शुरू हो जायेगी। शिविर में 10 शिकायतें आय सत्यापन से संबंधित थीं, जबकि दो लोगों के नाम ठीक किए गए।
शिविर में 3 लोगों के बीपीएल कार्ड भी बनाए गए। इन शिविरों में जन्म तिथि वेरिफिकेशन, नाम अपडेट, वैवाहिक स्थिति सत्यापन, पीपीपी की अन्य त्रुटियों को मौके पर ही दूर किया जा रहा है। शिविर को सफल बनाने में अरविंद, अंकित, वेद प्रकाश, प्रदीप का विशेष सहयोग रहा। यह शिविर रोजाना कार्य दिवस मे सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाता है।