स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 48 ने किया रक्तदान
गन्नौर/टीम एक्शन इंडिया
बार एसोसिएशन गन्नौर की लाईब्रेरी में शुक्रवार को क्लब द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ एडीजे हेमंत यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत व गन्नौर की जज सोनिया शयोकंद व जज पुनीत लिम्बा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर बार एसोसिएशन के प्रधान गौरव त्यागी व क्लब के पदाधिकारियों ने अतिथियों का बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। शिविर में 48 ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में वकीलों के साथ लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान क्लब व बार एसोसिएशन ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए एडीजे हेमंत यादव ने कहा कि सभी को बढ़चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से हमारे शरीर का चेकअप होता रहता है और शरीर मे कोई छोटी मोटी बीमारी हो तो उसका भी हमे समय रहते पता चल जाता है। एडीजे हेमंत यादव ने सभी वकीलों का भी आह्वान किया कि वे बढ़चढ़ कर रक्तदान करे।
एसडीजेएम सोनिया श्योकंद कहा कि रक्तदान हर इंसान को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है, हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा कम होता है। रक्त में आयरन का उच्च स्तर दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकता है। जज पुनीत लिम्बा ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अधिक मात्रा नियंत्रित रहती है दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है।
क्लब के पदाधिकारी डा. मनोज व सतीश चौधरी ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी दूसरे व्यक्ति से खून लेने की जरूरत पड़ती है. ऐसी आपात स्थिति में रक्त की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलेगी। इस मौके पर बार एसोसिएशन के उपप्रधान जगबीर अत्री, सचिव जितेन्द्र डांगी, अरुण गोस्वामी, एडवोकेट सुन्दर रापड़िया, रामफूल त्यागी, क्लब के अशोक वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।